पुलिस ने मंदिर से बिछड़ी बेटी को मां से मिलाया
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में गुमशुदा, बिछड़ों को उनके परिवार से मिलाने को किये जा रहे प्रयासों के क्रम...
चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में गुमशुदा, बिछड़ों को उनके परिवार से मिलाने को किये जा रहे प्रयासों के क्रम में महाकुंभ व बसन्त पंचमी मेला ड्यूटी में परिक्रमा मार्ग के शनि शिला पर लगी पुलिस टीम ने कामतानाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ी बेटी को उसके परिजन से मिलाया है। बताया गया कि रिंकी ठाकुर पत्नी धीरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम जनकपुर थाना जनकपुर जनपद धनुष नेपाल ने सूचना दिया कि पुत्री ऋचा ठाकुर कामतानाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान बिछड़ गयी। इस पर शनि शिला ड्यूटी में तैनात निरीक्षक शम्भू दयाल मौर्य व उनकी टीम ने महिला के साथ बताये गए स्थानों पर जाकर तलाश किया तो बालिका खोही तिराहा वाले रास्ते पर अकेली खड़ी मिली। जिसे उसकी माँ रिंकी ने पहचान लिया। पुलिस टीम ने बालिका को सकुशल उसकी माता रिंकी के सुपुर्द किया।