शीघ्र निस्तारित करें लंबित विवेचना : एसपी
एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में थाना मऊ, मानिकुपर, बरगढ़ व मारकुण्डी के विवेचकों...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में थाना मऊ, मानिकुपर, बरगढ़ व मारकुण्डी के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । अर्दली रुम के समस्त विवेचकों से प्रत्येक विवेचना पर विस्तारपूर्वक वार्ता करते हुए विवेचना लंबित रखने का कारण पूछकर गुण दोष के आधार पर विवेचना के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजीआरएस एवं मुलाकाती शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अर्दली रुम के दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवआसरे, प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी श्याम प्रताप पटेल व विवेचक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






