निर्वाचक नामवलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में सहयोग करें पार्टी पदाधिकारी : प्रभारी डीएम

प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार...

Oct 30, 2025 - 10:28
Oct 30, 2025 - 10:29
 0  4
निर्वाचक नामवलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में सहयोग करें पार्टी पदाधिकारी : प्रभारी डीएम

चित्रकूट। प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यावधिक रखना है। सभी अर्ह व्यक्ति का नाम शामिल हो। अनर्ह व्यक्ति का नाम हटे। मतदाता के नाम व प्रविष्टियों की त्रुटियों को शुद्ध किया जाता है। आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराये जाने के संबंध में निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें तैयारी, प्रशिक्षण, मुद्रण 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, गणना अवधि 4 नवंबर से 4 दिसंबर, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण 04 दिसंबर तक, नियंत्रण तालिका का अद्यतन और प्रारूप नामावली तैयार करना 5 दिसंबर से 8 दिसंबर, निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 9 दिसंबर, दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी, सूचना चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) य गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों व आपत्तियों का निपटारा निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक साथ किया जाएगा। 9 दिसंबर2 से 31 जनवरी तक मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य मानकों की जाँच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना 3 फरवरी तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बूथ लेवल एजेन्ट्स की नियुक्ति, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी के 27 अक्टूबर के द्वारा अपेक्षा की गयी है कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जायें एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर दिया जाये तथा कोई भी अनर्ह मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में विद्यमान न रहे। इस महत्वपूर्ण  कार्य में पदाधिकारियों की सहभागिता बढ़ाने एवं पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग के लिए अपील की है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर अपने दल के बूथ लेवल एजेन्ट्स की नियुक्ति विगत बैठकों में उपलब्ध कराये गये बीएलए फार्म-2 पर नियुक्ति करते हुये उसकी सूची सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जिला निर्वाचन कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराए। कोई बीएलए प्रकाशन से पहले बीएलओ को प्रतिदिन 50 से अधिक फॉर्म और उसके बाद प्रतिदिन 10 से अधिक फॉर्म जमा नहीं करेगा। बीएलए आवेदन पत्रों की एक सूची इस वचन के साथ प्रस्तुत करेगा कि उसने आवेदन पत्रों के विवरणों का व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लिया है और वह संतुष्ट है कि वे सही हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामीनाथ, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, अपना दल एश के जब्बर सिंह पटेल, समाजवादी पार्टी के अमर पटेल, बहुजन समाज पार्टी के सोनपाल वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0