ग्राम प्रधान एवं प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
ग्राम प्रधान एवं प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को पहाड़ी में किया गया...
ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के बीच समन्वय रखने पर दिया गया जोर
पहाड़ी, चित्रकूट। ग्राम प्रधान एवं प्रधान शिक्षकों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को पहाड़ी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती का पूजन कर किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी ने कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के मध्य समन्वय स्थापित करना है, किन्तु ग्राम प्रधानों की कम उपस्थित खेदजनक है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि आगामी बैठक में अपनी भूमिका के प्रति न्याय अवश्य करें। कहा कि खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पाण्डेय द्वारा कायाकल्प एवं बच्चों के लिए कल्याणकारी समस्त योजनाओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अवगत कराने पर निदान के लिए सम्यक प्रयास किया जायेगा। बाबूपुर के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजनें के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। एसआरजी हरिश्चन्द्र ने बालिका शिक्षा सामुदायिक सहयोग पर प्रकाश डाला, एआरपी शिवप्रेम याज्ञिक ने डीबीटी, कायाकल्प, निपुण भारत मिशन सहित अन्य विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी सभी शिक्षकों को दी, एआरपी पुष्पेंद्र सिँह, कन्धाई प्रसाद, प्रमोद शुक्ला ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए कार्यक्रम की योजना रखी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार द्विवेदी, अमित कुमार पाण्डेय, रामभद्र त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह, रामभूषण पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, रामनारायण साहू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने ब्लॉक के समस्त प्रधान एवं शिक्षकों व शिक्षिकाओं सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौंरा के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रधानाध्यापक कमलेश कुशवाहा एवं उनके बच्चों का आभार व्यक्त किया। कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान सालिकपुर रामबाबू शुक्ला ग्राम प्रधान गनीवा सतेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रसिद्धपुर, ग्राम प्रधान गौहानी कला सूखेन्द्र सिँह, ग्राम प्रधान देवल विपिन पाण्डेय, ग्राम प्रधान भदेदू पुनीत उपाध्यय एवं ग्राम प्रधान भुजौली भोला सिंह को सम्मान प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक त्रिपाठी ने किया।