नवरात्रि पर्व पर डीएम ने कन्याओं के पैर धोकर किया पूजन
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसहाई के आंगनबाड़ी केंद्र जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन...

चित्रकूट। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसहाई के आंगनबाड़ी केंद्र जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद एवं भोजन कराया गया तथा उपहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि शारदीय नवरात्रि भारत की सनातन संस्कृति और आस्था का महत्वपूर्ण पर्व है। जिसमें कन्या पूजन एवं भोज के माध्यम से समाज में नारी शक्ति के सम्मान एवं आदर का संदेश दिया जाता है। डीएम ने कन्याओं का पैर धोकर पूजन किया। इसके बाद उन्हें प्रसाद व भोजन कराकर उपहार भेंट किए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि नवरात्रि पर्व के दौरान धर्म, आस्था एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखें। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद व भोजन कराया तथा उपहार भेंट किए। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने पौधरोपण कर वन संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






