50 क्षय रोगियो को बांटे गए पोषण पोटली
ब्लाक कर्वी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में रेडक्रॉस सोसाइटी ने 50 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का...

घरेलू खानपान से टीवी की बीमारी से पाएं निजात : चिकित्साधिकारी
चित्रकूट। ब्लाक कर्वी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में रेडक्रॉस सोसाइटी ने 50 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने किया।
’प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान’ के अंतर्गत जन भागीदारी के माध्यम से क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान किए जाने के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा तृतीय चरण में पोषण पोटली वितरित की जा रही है। इसके पूर्व भी संस्थान ने लगभग 370 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की जा चुकी है। कार्यक्रम में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राजेश सिंह द्वारा उपस्थित क्षय रोगियों को उनके इलाज के दौरान पोषण युक्त भोजन की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण पटेल ने उपस्थित मरीजों को विस्तार से घरेलू खानपान के तरीकों से टीवी इलाज को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के संबंध में बताया। साथ ही पोषण पोटली वितरण के उद्देश्य से अवगत कराया गया। चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने क्षय रोगियों को बताया कि घरेलू खान-पान के माध्यम से टीवी की बीमारी पर विजय पा सकते हैं। कहा कि सहजन, मुंनगा का सेवन करके शरीर में खून की कमी को दूर कर सबल बना सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लैंब सुपरवाइजर सुनील गुप्ता, क्षय रोग विभाग के जिला पीपीएम समन्वयक विवेक कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






