मानिकपुर में 80 सैम बच्चो को बांटे गए पोषण किट
संभव अभियान 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर के अन्तर्गत विकास खण्ड मानिकपुर सभागर में रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से आकांक्षा...

चित्रकूट। संभव अभियान 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर के अन्तर्गत विकास खण्ड मानिकपुर सभागर में रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डा तनुषा टीआर ने मानिकपुर के विभिन्न ग्रामों से आये 80 सैम बच्चों को पोषण किट वितरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जानकारी दी गई कि गाँवो में कैंप लगाकर बच्चों का वजन लम्वाई, ऊंचाई की जांच के उपरान्त जो बच्चे सैम कैटेगरी में चिन्हित किए गए उनको सैम से मैम एवं उसके उपरान्त सामान्य श्रेणी में लाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन कर आंगनवाडी कार्यकत्रियों के साथ आये सैम बच्चों को पोषण किट एवं स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा व आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिसीन उपलब्ध कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा द्वारा संभव अभियान एवं आठवीं राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में कराये जाने वाले गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी दी। रेडक्रास सोसाइटी सचिव व आंकाक्षा समिति की अध्यक्ष तनुषा टीआर ने बच्चों के पोषण, बीमारियो से बचाव खान-पान, स्वच्छता आदि विषयों पर लाभार्थियो से संवाद किया। विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने ग्रामीण महिलाओं को जागरुक किया। कार्यक्रम के उपरान्त 80 सैम बच्चों को पोषण किट एवं उपहार भी दिये गये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप जिलाधिकारी मानिकपुर, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर, पहाड़ी, मानिकपुर, मुख्य सेविका, ऑगनबाड़ी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






