ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दिव्यांग विश्वविद्यालय के मध्य हुआ एमओयू
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के मध्य अकादमिक एमओयू हुआ...

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के मध्य अकादमिक एमओयू हुआ। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा और दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर पांडेय की मौजूदगी में शैक्षणिक, शोध एवं नवाचार सहयोग के लिए रजत जयंती भवन स्थित कुलगुरु कक्ष में एमओयू में हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा और दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर पांडेय ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस अकादमिक एमओयू के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयो द्वारा संचालित गतिविधियों को परस्पर सहयोग के साथ गुणवत्ता प्रदान की जाएगी। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरसी त्रिपाठी ने दोनों विश्वविद्यालयो के लिए इसे गुणकारी प्रयास बताया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को संस्थापक कुलाधिपति और चित्रकूट प्रख्यात समाजसेवी, चिंतक, भारतरत्न नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित किया गया है। पद्मविभूषण जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जेआर दिव्यांग विश्वविद्यालय के संस्थापक और जीवनपर्यंत कुलाधिपति हैं। दोनों विश्वविद्यालय परंपरागत विश्वविद्यालयो से भिन्न क्रमशः युगानुकुल ग्रामोदय शिक्षा और दिव्यांगो के सर्वांगीण विकास शिक्षा की दृष्टि से स्थापित हुए है। एमओयू कार्यक्रम के दौरान ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दिव्यांग विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






