प्रभारी मंत्री ने कि कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में...

Nov 21, 2025 - 10:14
Nov 21, 2025 - 10:15
 0  2
प्रभारी मंत्री ने कि कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

चित्रकूट। राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में एवं विधायक मऊ/मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृत पाल कौर, अध्यक्ष जिला को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/चित्रकूट पंकज अग्रवाल,  की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर जो आरती स्थल है वहां पर लाइट लगवाए। उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि जो किसानो के लिए योजनाओ के फॉर्म भरने के लिए आते हैं उसे सही चेक कर अस्वीकृत करें उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आवेदन मंगवाए।

मंत्री ने विद्युत से संबंधित जानकारी लिए कि ग्रामीण क्षेत्र में व शहरी क्षेत्र में कितने घंटे बिजली दी जाती है । जिस पर अधीक्षण अभियंता विद्युत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटा एवं शहरी क्षेत्र में 20 घंटे एवं ट्यूबवेल को 10 घंटे दिया जाता है। कहा कि जहां पर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं उसे तत्काल बदलें। 

मंत्री ने कहा कि जो हाई टेंशन के तार घरों से ऊपर से जा रहे हैं उनका एस्टीमेट बनवाकर उन्हें हटाए । मंत्री जी ने जनपद में उर्वरक की उपलब्धता पर जानकारी लिए जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डीएपी इस समय खत्म हो चुकी है एवं यूरिया कल तक सभी सोसाइटियों पर पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शेड्यूल बनाकर बटवाए, किसी किसान को समस्या नहीं आनी चाहिए। 

फसल नुकसान के संबंध में मंत्री ने कहा कि इसका सत्यापन कराकर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिया जाए कोई भी किसान छूटने न पाए। मंत्री ने एंबुलेंस की संख्या की जानकारी लिए एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में जो भी मरीज आते हैं उनकी बेडशीट को प्रतिदिन बदले कहा कि अस्पताल में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए।

दुग्ध उत्पादन के संबंध मे मंत्री कहा कि दुग्ध उत्पादन कम है उन्होंने प्रबंधक दुग्ध को निर्देशित किया कि समितियां बनाएं एवं उनके माध्यम से दुग्ध में प्रगति हो पाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में जो कार्य कराए जा रहे हैं वहां पर गुणवत्तापूर्ण पत्थर लगाए जाए किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। माननीय विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चतुर्वेदी ने कहा कि गौशालाओं के निरीक्षण के लिए जो नोडल नामित किए गए हैं उनके साथ ग्रामीणों को भी लगाए।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार पैरामीटर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाती है  पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी मंत्री को जनपद में कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में जो सरकार के दिशा निर्देश हैं उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण समयबद्ध एवं निष्पक्ष पूर्ण होना चाहिए। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि समीक्षा में सभी विभागों द्वारा बताया गया है। कहा कि जो गलत है उसमें सुधार कराएं। उन्होंने कहा है कि जो जनपद की रैंकिंग है उसे और बेहतर बनाएं। कहा कि अपने स्तर से गरीब, किसानों का अच्छी तरह से कार्य हो।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सभी व्यवस्थाएं जीरो टॉलरेंस पर बनी हो कोई कार्य गलत नहीं होनी चाहिए। कहा कि फर्जी कार्य न होने पाए  इस पर ध्यान दें। 

जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दिशा निर्देश बैठक में संबंधित विभागों को विकास कार्यों के लिए दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, एआईजी स्टांप राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम  ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डी एन पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0