लाभार्थियो को प्रभारी मंत्री ने बांटे सहायक यत्र, उपकरण
जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल...

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत लगाया शिविर
बोले मंत्री हर जरूरतमंद को मिले उपकरण
चित्रकूट। जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, जिला महामंत्री आलोक पांडेय की उपस्थिति में भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत जनपद स्थित प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र खोह में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को सहायक यंत्र एवं उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि जनपद में लाभार्थियों की कुल संख्या 477 है। सहायक यंत्र एवं उपकरण 2686, कुल लागत लगभग 49 लाख 2 हजार रुपए है। उपकरणों में फोल्डिंग व्हील चेयर 296, वॉकिंग स्टिक 405, बैसाखी दो, टेट्रापॉड 47, ट्राइपॉड 14, फोल्डेबल वॉकर 10, बीटीई कान की मशीन 188, चेयर स्टूल कमोड सहित 127, सिलिकॉन फोम कुशन 243, नी ब्रेस 888, एलएस बेल्ट 466 है। शिविर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज भारत सरकार की राष्ट्रीय बयोश्री योजना के अन्तर्गत सहायक यंत्र उपकरण का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की दिव्यांगजनों के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को जिन उपकरण की आवश्यकता है उसी के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
What's Your Reaction?






