जल उत्सव अभियान को लेकर हुआ मिनी मैराथन

जल उत्सव अभियान के तहत हाफ मिनी मैराथन को मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने एलआईसी तिराहे से हरी...

Nov 10, 2024 - 23:30
Nov 10, 2024 - 23:33
 0  2
जल उत्सव अभियान को लेकर हुआ मिनी मैराथन

चित्रकूट। जल उत्सव अभियान के तहत हाफ मिनी मैराथन को मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने एलआईसी तिराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम अवधेश सिंह के साथ खिलाड़ियों, स्कूली छात्रों, पीआरडी जवानों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। समापन स्थल गणेश बाग में मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पॉलिथीन का उपयोग न करें। आसपास कचरा न फेकें। गंदगी न करें। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ रखें। जल को बर्बाद न करें तथा दूसरे लोगों को भी इन कार्यों के लिए प्रेरित करें। इसके बाद प्रतिभागी खिलाड़ियों को कैप एवं टी शर्ट वितरित किया गया। इस मौके पर रमेश सिंह, अंगद सिंह, फिरोज अंसारी, श्याम सुंदर, अख्तर हुसैन, उदय प्रताप आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0