मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं...

Nov 27, 2024 - 11:02
Nov 27, 2024 - 11:03
 0  7
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण कर बांटी दवाएं

चित्रकूट। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास मिश्रा ने किया। शिविर में मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य का सेहत पर गहरा असर पड़ता है। अगर मन स्वस्थ्य है तो शारीरिक बीमारियों से भी बच सकते है। संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और संयमित जीवनशैली मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जरुरी है। जिला अस्पताल की मानसिक रोग की टीम ने बताया कि जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित रोगों का उपचार किया जाता है। उन्होंने मरीजो से अपील किया कि वे बिना झिझक परामर्श ले क्योंकि मानसिक समस्याओ का सही इलाज समय रहते ही संभव है। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। कहा कि व्यक्तियों की सकारात्मक मानसिकता से न केवल परिवार बल्कि पूरा समाज और राष्ट्र स्वस्थ्य रह सकता है। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन डा संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन जिला कार्यक्रम आधिकारी आरके करवरिया ने किया। इस अवसर पर डा नरेद्र देव पटेल, लाल साहब, ज्ञानचन्द्र शुक्ल, रूप नारायण, गर्व तिवारी, अरुण कुशवाहा, डा सोनम सिंह, डा बरखा सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0