भदई अमावस्या मेला की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भदई अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में...

Aug 13, 2025 - 13:55
Aug 13, 2025 - 13:56
 0  2
भदई अमावस्या मेला की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए किए जाए पुख्ता इंतजाम : डीएम

सुरक्षा में तैनात रहेगा पर्याप्त पुलिस बल: एसपी

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भदई अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में आवश्यक बैठक संपन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार 23 अगस्त को भादो मास की अमावस्या पड़ रही है। जिसका मेला 21 से 24 अगस्त के मध्य संपन्न होगा। इस मेला का काफी महत्व है। यहां पर अधिक भीड़ श्रद्धालुओं की आएगी। उसी के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व यातायात प्रभारी, पुलिस को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों का चयन करके बरसात को देखते हुए स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। पार्किंग स्थलों पर पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि मेला को देखते हुए पार्किंग स्थलों व संपूर्ण मेला क्षेत्र पर तारपोल आदि को दुरुस्त करा लिया जाए। रामघाट परिक्रमा मार्ग रेलवे स्टेशन बस स्टॉप बेड़ी पुलिया आदि जगहों पर जो सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। अगर वह खराब है तो उनको ठीक कराया जाए। खोया पाया केंद्र बेड़ी पुलिया यूपीटी रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर पीए सिस्टम लगाया जाए राजस्व विभाग नगर पालिका व पुलिस परिक्रमा मार्ग और रामघाट का जो अतिक्रमण है उसको तत्काल हटाए तथा परिक्रमा पथ पर मैट बिछाए जाने की भी व्यवस्था की जाए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र की दुकानों पर छापामार की कार्यवाही करें। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि मेला के दौरान जिन दुकानदारों द्वारा रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर गैस सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा है उन पर कार्यवाही करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पूर्व की भांति सभी चिन्हित स्थलों पर एंबुलेंस व स्वास्थ्य टीमें तैनात रहे। ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि रामघाट पर गोताखोर, बैरिकेडिंग, नाव की व्यवस्था की जाए तथा सीढ़ियों की साफ सफाई भी कराई जाए। 

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि बेड़ी पुलिया से रामघाट, यूपीटी से खोही, सीतापुर से शिवरामपुर, लैना बाबा खोही रोड में जो अतिक्रमण है उसको तत्काल हटवा दिया जाए। तीर्थ क्षेत्र में जो बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं बरसात को देखते हुए ठहरने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कराया जाए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा खनिज अधिकारी से कहा कि भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से यह भी कहा कि मेला के दौरान कर्वी से तीर्थ क्षेत्र के लिए प्राइवेट बसों की व्यवस्था की जाए। टेंपो टैक्सी ई रिक्शा की किराया सूची की रेट लिस्ट भी लगवाई जाए। उन्होंने कहा कि यह मेला भादो मास का अत्यंत महत्वपूर्ण मेला है। इसमें जिन-जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसी के अनुसार मेला के पूर्व सभी व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके कराया जाए। जनपद में मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था रहेगी। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, एसडीएम राजापुर आरआर रमन, मानिकपुर एसडीएम मोहम्मद जसीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, एआईजी स्टांप राम सुंदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार, सिंचाई एसके प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0