नवम्बर में व्यापारियों की विशाल जनसभा को लेकर हुई बैठक
उप्र उद्योग व्यापार संगठन की बैठक आगामी नवम्बर माह में होने वाले विशाल जनसभा को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता...

चित्रकूट। उप्र उद्योग व्यापार संगठन की बैठक आगामी नवम्बर माह में होने वाले विशाल जनसभा को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई।
संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल के मुख्यालय स्थित आवास पर संपन्न हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय चौरसिया ने कहा कि आगामी नवम्बर माह में लखनऊ में होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए जिले के व्यापारी एकजुट हो जाएं। बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं उप्र सरकार के आबकारी व मद्य निषेध मंत्री स्वतंत्र प्रभार के निर्देश पर बैठक की गई है। रैली में ज्यादा से ज्यादा व्यापारी पहुंचकर अपनी समस्याएं बताएं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष गोविन्द नारायण श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, केशव प्रसाद प्रजापति, रमेश विश्वकर्मा, शिवगनेश, सुरेश द्विवेदी, बसंत पटेरिया आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






