बालिकाओं के सशक्तिकरण को मीना मंच को किया गया सक्रिय

राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार...

Feb 18, 2025 - 10:04
Feb 18, 2025 - 10:06
 0  1
बालिकाओं के सशक्तिकरण को मीना मंच को किया गया सक्रिय

चित्रकूट। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार विकासखंड रामनगर के अंतर्गत संचालित कुल 53 उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों में गठित मीना मंच की पावर एंजिल्स के सशक्तिकरण के लिए मीना मंच सुगमकर्ता के रूप में चिन्हित प्रति विद्यालय से एक शिक्षक का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला बीआरसी रामनगर के सभागार में प्रारंभ हुआ। 

कार्यशाला में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर एनपी सिंह ने समस्त प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिकाओं को मीना मंच के गठन का उद्देश्य तथा उसकी पूर्ति के लिए मीना मंच को सशक्त बनाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिये। बालिकाओं के सामाजिक व शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए मीना मंच को सक्रिय किया जाना अति महत्वपूर्ण है। जिस विद्यालय में सक्रिय मीना मंच है वहां बालिकाओं के माध्यम से सभी बालिकाओं के नामांकन, प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थिति तथा घरेलू कार्यों में बालिकाओं को न लगाने आदि के विषय में जागरूकता की जाती है। लैंगिक आधार पर विभेद करते हुए बालिकाओं को अवसर की समानता उपलब्ध न कराने आदि समस्याओं पर मीना मंच की पावर एंजेल के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा जनसमुदाय तथा अभिभावकों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम संपादित किए जाते हैं। इसका बालिका शिक्षा पर सकारात्मक असर पड़ता है। प्रशिक्षक के रूप में आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं आलोक सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0