गौशाला संचालन में आ रही दिक्कतों से कराया अवगत

अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ल व सचिव विष्णुकांत पांडेय की अगुवाई में लामबंद प्रधानों ने...

Jul 23, 2025 - 10:25
Jul 23, 2025 - 10:26
 0  5
गौशाला संचालन में आ रही दिक्कतों से कराया अवगत

अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट। अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ल व सचिव विष्णुकांत पांडेय की अगुवाई में लामबंद प्रधानों ने मंगलवार को विकास भवन पहंुचकर सीडीओ अमृतपाल कौर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उनको गौशाला संचालन में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। 

ज्ञापन में बताया कि 25 जुलाई तक सभी गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के लिए बीडीओ स्तर से दबाव बनाया जा रहा है। पिछले साल अधिकतर ग्राम प्रधानों ने जुलाई माह से ही गोवंशों को संरक्षित कर गौशालाओं का संचालन शुरु कर दिया था। लेकिन गोवंशों के भरण-पोषण की धनराशि सितंबर माह से दी गई। इसके साथ ही कई महीने ग्राम पंचायतो में 20 फीसदी से अधिक की धनराशि की कटौती कर दी गई। यह ग्राम प्रधानो के साथ अन्याय है। गोवंशो के भरण-पोषण के लिए मिलने वाली धनराशि से ही चरवाहों का भी मानदेय दिया जाता है। अगर इस तरह मिलने वाली धनराशि की कटौती कर दी जाएगी तो चरवाहों का मानदेय, भूसा, हरा चारा, चूनी चोकर, गुड़, नमक आदि की व्यवस्था सुचारु रुप से किया जाना संभव नहीं हो पाएगा। प्रधानों ने कहा कि अगर यदि गौवंश चर रहे हैं, तो धनराशि में कटौती कर दी जाती है। गोवंशों को अगर चराया नहीं जाएगा तो वह अत्यधिक बीमार पड़ जाएंगे और असमय काल के गाल में समा जाते है। ज्ञापन में कहा कि ग्राम प्रधान संघ इस वर्ष गौशालाओं का संचालन करने को तैयार है, लेकिन भरण-पोषण का भुगतान हर महीने किया जाए। ऐसा आश्वासन मिलने के बाद ही वह लोग गौशाला का संचालन करेंगे। गौशाला संचालन में शासन के निर्देशानुसार भरण-पोषण का पूरा भुगतान दिया जाए। पिछले माह अप्रैल तक ग्राम पंचायतों ने गौशालाओ का संचालन किया था, फिर भी अप्रैल का पैसा प्रधानों को नहीं दिया गया है। इस दौरान पुष्पलता सिंह लौरी, सोना देवी, अयोध्या प्रसाद, मंटू देवी, सुलेखा देवी, लवदीप शुक्ला, प्रतिमा देवी, हर प्रसाद, फूल कुमारी, चंपा देवी, रामानंद रेहुंटा, राकेशचंद्र दुबारी, राजा लोहदा, गौरा देवी सकरौली, शिवशरण भरकोर्रा, अरुण भुइहरी माफी, प्रभावती गोबरिया, रामसूरत घुनुवा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0