विधायक ने पुल निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

क्षेत्र के मऊ बरवार रोड में अलग-अलग स्थानों पर एक लघु व एक दीर्घ पुल का निर्माण होगा। जिसके लिए क्षेत्र के...

विधायक ने पुल निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

मऊ (चित्रकूट)। क्षेत्र के मऊ बरवार रोड में अलग-अलग स्थानों पर एक लघु व एक दीर्घ पुल का निर्माण होगा। जिसके लिए क्षेत्र के अपना दल के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को भूमि पूजन किया। बरसात के समय कौशकी नदी में सडक तक पानी भर जाने से आवागमन बंद हो जाता है। इन पुलों के निर्माण से दस गांव के ग्रामीणों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी।

मऊ क्षेत्र में मऊ-बरवार रोड मे मवई कला गांव के पास लघु सेतु का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए शासन ने दो करोड़ 40 लाख 57 हजार से कौशकी नदी पर लघु पुल व कछारपुरवा के पास दीर्घ पुल बनेगा। जिसके निर्माण लिए भूमि पूजन विधायक अविनाश चंद्र ने करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में कौशकी नदी का पानी सडक के ऊपर बने रपटों के ऊपर भर जाता था। इन स्थानों में पुलों का निर्माण करने से मऊ क्षेत्र के बरवार, ताड़ी, मवई कला आदि दस गांव के लोगों को फायदा होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी, चेयरमैन अमित द्विवेदी, प्रधान मवई अरूण बाबा, विमलेश, दरबारीलाल निषाद, मुन्नीलाल पांडेय, जयभारत द्विवेदी, जगदीश गौतम, इंद्रेश त्रिपाठी, मनोरमा ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0