भवन में अचानक टाइल्स गिरने से मजदूर घायल
निर्माणाधीन नगर पालिका परिषद के भवन में अचानक मजदूर के ऊपर टाइल्स गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया...

परीक्षा का निरीक्षण कर लौट रहे डीएम-एसपी ने घायल को भेजा अस्पताल
चित्रकूट। निर्माणाधीन नगर पालिका परिषद के भवन में अचानक मजदूर के ऊपर टाइल्स गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे अन्य मजदूरो में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच परीक्षा का निरीक्षण कर डीएम व एसपी गुजरे तो वहां रूक कर आनन फानन घायल मजदूर को यातायात पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल भेजा। जहां उपचार दिया जा रहा है।
ये मामला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन नगर पालिका परिषद के भवन में रविवार को सवेरे करीब दस बजे हुआ। बताया गया कि भवन निर्माण कार्य के लिए टाइल्स पन्ना जिले के पवई का मजदूर धर्मेन्द्र कुमार (20) रख रहा थाा। अचानक टाइल्स गिरने से उसके दोनो पैर टूट गए। यह देख अन्य मजदूरो में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच बेड़ीपुलिया की ओर से परीक्षा का निरीक्षण कर लौट रहे डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी एके सिंह ने भीड़ देख वहां रूक गए। घायल मजदूर को आनन फानन यातायात पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल भेजा। सीएमएस को सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?






