कुणाल प्रताप बने जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल में जिले से कुणाल प्रताप सिंह अपने दर्जनो साथियों के साथ शामिल हुए...

चित्रकूट। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल में जिले से कुणाल प्रताप सिंह अपने दर्जनो साथियों के साथ शामिल हुए। दौरे पर आये पार्टी नेता एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल ने जिला पंचायत सभागार में बैठक कर पार्टी का जिलाध्यक्ष कुणाल प्रताप सिंह को बनाया। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए ऐसे जुझारू और लगनशील युवाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी अपने बूते ही चुनाव लड़ेगी और इसके लिए चित्रकूट में पार्टी उम्मीदवार कुणाल सिंह ही चयनित करेंगे। कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव-गांव जाएं। अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की नीतियाँ बताकर जोड़ने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि राजा भैया स्वच्छ राजनीति करने वाले नेता है। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






