ग्रुप बी क्वार्टर फाइनल में झांसी ने रीवा को हराया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का ग्रुप बी का...

Jan 1, 2025 - 12:24
Jan 1, 2025 - 12:26
 0  2
ग्रुप बी क्वार्टर फाइनल में झांसी ने रीवा को हराया

आज होगा दिव्यांग क्रिकेट मैच

चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का ग्रुप बी का क्वार्टर फाइनल मैच रीवा और झांसी के बीच खेला गया। जिसमें झांसी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। झांसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाकर 177 रनों का लक्ष्य दिया। झांसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए संदीप ने 61 गेंद में 69 रन और उत्कर्ष ने 22 गेंद में 29 रन की शानदार पारी खेली रीवा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष ने 5 ओवर  में 29 रन देकर 2 विकेट और प्रियांश 5 ओवर में 33 रन 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा की टीम 18.2 ओवर में 86  रन बना कर ऑलआउट हो गई। रीवा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नवीन ने 28 गेंद में 28 रन और शुभम ने 17 गेंद में 23 रन बनाए। झांसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुज 4 ओवर 10 रन 3 विकेट लिया और शकील ने 3 ओवर 12 रन 2 विकेट लिया। झांसी में इस मुकाबले को 90 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच झांसी के संदीप रहे। मैच के अंपायर ऋषि यादव और फिरोज अंसारी रहे। मैच के मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान, विशिष्ट अतिथि बीपी सिंह मैनेजर इंडियन ऑयल, रामबाबू गुप्ता, मनोज द्विवेदी मैनेजर भाभा स्कूल, अनीता सिंह, अतुल रैकवार आदि रहे। क्लब के दीपक मिश्रा, स्कोरर सौरभ नाहर, कॉमेंटेटर लोकेश सिंह, राहुल सोनी, आदेश, अनुराग, रानू मौजूद रहे। आज राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट मैच 6वां वर्ष उद्घाटन मैच के दो लीग मैच खेले जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0