लीग मैच में जबलपुर ने उरई को दी करारी शिकस्त

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट 23वे वर्ष सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप ए का दूसरा लीग मैच...

Dec 27, 2025 - 11:16
Dec 27, 2025 - 11:16
 0  8
लीग मैच में जबलपुर ने उरई को दी करारी शिकस्त

चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट 23वे वर्ष सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप ए का दूसरा लीग मैच उरई और जबलपुर के बीच खेला गया।

मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी व विशिष्ठ अथिति मो जसीम एसडीएम मानिकपुर व वरिष्ठ पत्रकार राजुकमार याज्ञिक ने किया। जबलपुर ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबलपुर ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए। जबलपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साहिल 79 गेंद में 104 रन और योगेश पटेल 11 गेंद में 31 रन बनाए। उरई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र 6 ओवर 66 रन 4 विकेट और वरुण 6 ओवर 36 रन 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उरई की टीम 20.1 ओवर में 71 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उरई की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे शैलेश 22 गेंद 19 रन और वरुण 5 गेंद 11 रन बनाए। जबलपुर की तरफ से गेंदबाजी करने आए वेदांत 3.1 ओवर 14 रन 4 विकेट और शौर्य 4 ओवर 2 मेडेन 3 रन 3 विकेट झटके। जबलपुर ने इस मुकाबले को 214 रन से जीत लिया। मैंन ऑफ द मैच साहिल ठाकुर रहे। शहजादे भाई, क्लब के एसके कमल, विजय भारद्वाज, इरफान खान, हिमांशु, करन पटेल, अनुराग आदि मौजूद रहे। मैच के अंपायर दिनेश यादव दिन्नी और प्रेम नारायण, बउवा स्कोरर, सौरभ नाहर तथा दीपक मिश्रा कमेंट्रेटर लोकेश ठाकुर रहे। आज ग्रुप ए का पहला क्वॉटर फाइनल मैच बलरामपुर और जबलपुर के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0