आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में विकास भवन में हुई अंर्तविभागीय समन्वय बैठक

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 25 दिसम्बर तक...

Dec 3, 2025 - 10:06
Dec 3, 2025 - 10:07
 0  1
आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में विकास भवन में हुई अंर्तविभागीय समन्वय बैठक

अभियान चलाकर बनाए जाएंगे पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड

चित्रकूट। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 25 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक आयुष्मान योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए हैंड बिल्स एवं बैनर छपवाकर वितरित कराए तथा गांव में डुग्गी पिटवाने। निर्देशित किया कि एस.आई.आर. के बाद पंचायत सहायकों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनवाए। पूर्ति विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोटेदारों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनवाने के लिए सीएचओ व पंचायत सहायक को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनवाने के लिए उन्हें सीएचओ व पंचायत सहायक तक भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया। कहा कि चिकित्साधिकारी ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम प्रधानों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को शहरी क्षेत्र में गाड़ियों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी चिकित्साधिकारियों को प्रतिदिन सीएचओ, आशा एवं एएनएम द्वारा कार्ड बनाने की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अनुरोध कि किया है कि वह अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं जिला चिकित्सालय आकर अपनी पात्रता जाँच करवाकर पात्र होने पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी सहित खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, डीसी डीपीआरओ, डीएसओ, चिकित्साधिकारी, बीसीपीएम, डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के सदस्य आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0