कार्यशाला में आधुनिक तकनीकों और शिक्षण पद्धतियों की दी जानकारी

बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में गुरुवार को जिला मुख्यालय के प्रयागराज रोड स्थित पिरामल संस्था कार्यालय...

कार्यशाला में आधुनिक तकनीकों और शिक्षण पद्धतियों की दी जानकारी

बीएसए ने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए किया प्रेरित

चित्रकूट। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में गुरुवार को जिला मुख्यालय के प्रयागराज रोड स्थित पिरामल संस्था कार्यालय पर निपुण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालयों को निपुण बनाने पर जोर दिया गया।

कार्यशाला में विद्यालय पर स्तर किये जा रहे कार्यक्रम की प्रगति को साझा करने, विद्यालयों को भौतिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने, मेरा गाँव मेरा विद्यालय की तर्ज पर अभिभावकों की भूमिका को सुनिश्चित करने सहित विद्यालयों को निपुण बनाने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालयों को निपुण बनाने के निर्देश दिए। संस्था के प्रबंधक अनिल शुक्ल ने बताया कि मासिक तौर पर संस्था के सदस्य मीटिंग में अपने सुझाव और रिपोर्ट सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के समक्ष रखेंगे जिससे खण्ड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन से टीम आगे बढ़कर लक्ष्यों की प्राप्ति कर सके। कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से संस्था के कार्यो को साझा किया गया।

इस मौके पर प्रोग्राम लीडर प्रिया माथुर, गरिमा भारती, गाँधी फेलो गौरव, लक्ष्मी, सत्यश्री, प्रतिक्षा, अभिमन्यु, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0