आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास को मिले अत्याधुनिक उपकरण
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशों के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में आईसीटी लैब...
प्राचार्य डायट बीके शर्मा ने कहा कि शिक्षक-प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशा
चित्रकूट। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशों के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए एक जनवरी को कार्यदाई संस्था श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक उपकरण संस्थान को उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें तीन इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 10 टीएफटी मॉनीटर, दो लैपटॉप विद बैग, तीन ओपीएस, तीन वायरलेस कीबोर्ड माउस, 13 यूपीएस, 2 मल्टीफंक्शन प्रिंटर, 4 वेब कैमरा, 5 वाईफाई राउटर, 1 प्रोजेक्टर विद स्क्रीन एवं 1 पीए सिस्टम सम्मिलित हैं।
प्राचार्य डायट बीके शर्मा ने इस पहल को शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। परिषद एवं कार्यदाई संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास भविष्य में गुणवत्तापूर्ण, समावेशी एवं आधुनिक शिक्षा को सशक्त आधार प्रदान करेगी। इन उपकरणों के माध्यम से डायट में संचालित आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास में शिक्षकों के प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी, सहभागितापूर्ण एवं व्यवहारिक बनाया जायेगा। इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल, प्रोजेक्टर एवं ऑडियो वीडियो संसाधनों के उपयोग से प्रशिक्षण सत्रों में डिजिटल कंटेंट, सिमुलेशन, ऑनलाइन संसाधन तथा लाइव डेमो को सहज रूप से प्रस्तुत किया जा सकेगा। वहीं, कंप्यूटर, लैपटॉप, वेब कैमरा एवं वाईफाई सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण, हाइब्रिड कक्षाएँ, ई-आकलन एवं डिजिटल सामग्री निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए यह पहल विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि वे स्मार्ट क्लास के माध्यम से डिजिटल पेडागॉजी, ई-लर्निंग टूल्स, मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण एवं तकनीक आधारित शिक्षण विधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इससे उनकी व्यावसायिक दक्षता में वृद्धि होगी और वे विद्यालयों में नवाचारपूर्ण शिक्षण के लिए बेहतर रूप से तैयार होंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
