आग से घर, हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, पिकप जले
विकासखंड मऊ अंतर्गत गोदाम चौराहा खंडेहा में वीरेंद्र सिंह पुत्र अश्विनी कुमार सिंह के घर में गुरुवार की सुबह आग...

चित्रकूट। विकासखंड मऊ अंतर्गत गोदाम चौराहा खंडेहा में वीरेंद्र सिंह पुत्र अश्विनी कुमार सिंह के घर में गुरुवार की सुबह आग लग गई। आग से लगभग 45 से 50 लाख का नुकसान हुआ। घर से पश्चिम दिशा में स्थित ट्यूबल में लगे ट्रांसफार्मर से साट सर्किट के चलते आग लगी। पछुआ हवा चलने के कारण आग तेजी से पूर्व दिशा में स्थित घर की तरफ बड़ी और वहां हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, पिकअप आदि खड़े थे जो जल गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालाकि बाद में दमकल टीम पहुंची और आग बुझाया।
What's Your Reaction?






