24 घंटे घर-घर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
जिस प्रकार से आमजनों को एक ही छत के नीचे कपड़े, खाने पीने एवं पढ़ने की चीजें बड़ी आसानी से मिल जाएं इसके...

धर्मनगरी में खुला जिले का पहला हेल्थ केयर मॉल
चित्रकूट। जिस प्रकार से आमजनों को एक ही छत के नीचे कपड़े, खाने पीने एवं पढ़ने की चीजें बड़ी आसानी से मिल जाएं इसके लिए शॉपिंग मॉल खुले हुए हैं। इसी प्रकार उनके स्वास्थ्य सेवा को ध्यान में रखकर भारत की अग्रणी हेल्थ केयर कंपनी टास्कर ने धर्म नगरी में पहला हेल्थ केयर मॉल खोला है। जिसका पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
एसपी एके सिंह एवं एडीएम उमेशचन्द्र निगम ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि लोगों को जिले में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित दवाईयां एवं चिकित्सा की जनसुविधा मिलना खुशी की बात है। यह कंपनी देश के प्रमुख जगहों पर हेल्थ केयर मॉल खोलकर कीर्तिमान हासिल किया है। जिससे आमजनों को काफी लाभ मिल रहा है। मॉल के प्रबंधक राकेश कुमार जैन ने बताया कि यह कंपनी देश के 20 से अधिक राज्यों में सेवा दे रही है। यह हेल्थ केयर मॉल 24 घंटे सेवा देगी। मॉल के केयर टेकर शोभित जैन व मोहित जैन ने बताया कि दवाओं की खरीद में जहां छूट मिलेगी वहीं चिकित्सा परामर्श, पैथोलॉजिस्ट, नेत्र परीक्षण, डॉक्टर की भी सुविधा है। साथ ही मॉल में सर्जिकल किट, आयुर्वेदिक दवाएं, बच्चों का सामान, कॉस्मेटिक का सामान आदि उपलब्ध रहेगा। एप के माध्यम से भी लोगों को आधे घंटे में दवाओं की होम डिलीवरी की जाएगी। कंपनी के सीईओ प्रसून पाल ने कहा कि खुदरा स्वास्थ्य लाखों उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण, सुविधाजनक देखभाल प्रदान करने के साधन के साथ नए और मौजूदा रोगी आबादी को सेवाएं प्रदान करते समय विचार करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के लिए एक मॉडल के रूप में उभर रहा है। इस मौके पर अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा, हेमराज, आदर्श श्रीवास्तव, गया प्रसाद, रमेश चंद्र विश्वकर्मा, संजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रामबाबू गुप्ता, विवेक अग्रवाल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पायनियर्स क्लब अध्यक्ष केशव शिवहरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, हरिओम करवरिया, सुरेश जैन, डीसीएफ अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ समाजसेवी देवेश जैन, नरेश जैन, विनोद जैन, किरण जैन, सपना जैन, वन्या जैन आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






