रोडवेज बस चालक-परिचालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

शहर में स्थित रोडवेज बस स्टैंड में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें बसों के चालकों परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया...

Dec 24, 2025 - 10:55
Dec 24, 2025 - 10:56
 0  1
रोडवेज बस चालक-परिचालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

चित्रकूट। शहर में स्थित रोडवेज बस स्टैंड में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें बसों के चालकों परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पहले दिन 17 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसमें कई चालकों को चश्मा बदलने की सलाह दी गई। साथ ही परिचालकों को निर्देश दिए गए कि साथ में पानी का बोतल जरुर रखें और समय समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहें।

उप्र परिवहन निगम के निर्देश पर शहर के रोडवेज बस स्टैंड में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसका शुभारभ्म मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। बसों में यात्रियों को सुरक्षित लाने व पहुंचाने का कार्य करते हैं। इस लिए समय -समय पर चालकों व परिचालकों को स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहना चाहिए। इसके बाद परीक्षण कार्य हुआ। इसमें दस चालकों के आंखों के चश्मे का नंबर बदलने के निर्देश डॉक्टर ने दिया। साथ्ही कंडेक्टर से कहा कि पानी का बोतल अपने पास जरुर रखें। कार्यक्रम में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि परिवहन निगम के आदेश पर 25 दिसंबर तक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में रोडवेज कर्मचारी मधु देवी, अभिलाषा, शिवानी देवी, शिवा पांडेय, रेवती वर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, प्रेमलाल सिंह, दुखी राम, उमाकांत शुक्ला, पंकज दीक्षित, राकेश निगम, जैनेंद्र सिंह, विष्णुदत्त, संतलाल, सुरेंद्र सिंह, विवेक बहादुर, शैलेंस का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस नेत्र की जांच की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम राकेश कुमार पांडेय, कार्यालय सहायक सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0