मां आनंदी माता मंदिर के सौन्दर्यीकरण को हुआ भूमि पूजन

मऊ नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मां आनंदी नगर वार्ड में सोमवार को मां आनंदी माता मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया...

Jan 20, 2026 - 10:07
Jan 20, 2026 - 10:08
 0  1
मां आनंदी माता मंदिर के सौन्दर्यीकरण को हुआ भूमि पूजन

चित्रकूट। मऊ नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मां आनंदी नगर वार्ड में सोमवार को मां आनंदी माता मंदिर के सुंदरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मऊ के उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने भूमि पूजन संपन्न कराया। यह सुंदरीकरण कार्य मऊ नगर पंचायत द्वारा कराया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान मऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष अमित द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी, मां आनंदी नगर वार्ड के सभासद राजीव कुमार शुक्ला उर्फ कपिल शुक्ला, नगर पंचायत के नागरिक और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय लोगों की लंबे समय से इस मंदिर के सुंदरीकरण की मांग थी। बताया गया कि बाजार रोड के चौड़ीकरण के दौरान नीम का पेड़ कटने के बाद वहां स्थापित को इस मंदिर में स्थानांतरित किया गया था। अब इस स्थानांतरित मूर्ति स्थल का भी अलग से सुंदरीकरण किया जाएगा। जिससे मंदिर की भव्यता बढ़ेगी।

उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी का विकास कार्यों में सहयोग मिल रहा है। उनके प्रयासों से मऊ नगर पंचायत में कई सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। जिससे क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0