सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘स्वरूप खेल उत्सव’ का भव्य शुभारंभ
सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव “स्वरूप खेल उत्सव” का शुभारंभ अत्यंत उत्साह, गरिमा और खेल भावना के साथ किया गया...
चित्रकूट। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव “स्वरूप खेल उत्सव” का शुभारंभ अत्यंत उत्साह, गरिमा और खेल भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजापुर एसडीएम फूलचंद यादव, विशिष्ट अतिथि राजापुर क्षेत्राधिकारी (CO) राजकमल एवं पहाड़ी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को बैज, कैप एवं पौधा भेंट कर सम्मानित करने के साथ हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि फूलचंद यादव द्वारा विद्यालय का ध्वज फहराया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित मार्चपास्ट एवं स्पोर्ट्स कप्तान द्वारा मशाल दौड़ ने पूरे वातावरण को खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा पांडेय ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि ने सीनियर कबड्डी टीम से परिचय प्राप्त कर खेलों का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया तथा स्वयं भी खेलों का आनंद लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अजय कुमार अग्रवाल जी के विज़न और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सर्वांगीण उपलब्धियाँ उनकी दूरदर्शिता का प्रमाण हैं।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी राजकमल जी ने सभी हाउस द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की प्रशंसा की तथा सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट की घोषणा करते हुए ग्रीन हाउस को प्रथम एवं रेड हाउस को द्वितीय स्थान प्रदान किया।
खेल महोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय समन्वयक श्री केशव शिवहरे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और खेल भावना की स्पष्ट झलक देखने को मिली।
यह खेल महोत्सव न केवल विद्यार्थियों के प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि विद्यालय की शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक उत्कृष्टता का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
