रेलवे स्टेशन का महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने प्लेटफार्म एक व दो का निरीक्षण करने के बाद...
महाकुंभ को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चित्रकूट। शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने प्लेटफार्म एक व दो का निरीक्षण करने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए जा रहे भवन, रेलवे स्टेशन के हो रहे सुंदरीकरण सहित रेलवे स्टेशन में हो रहे पानी की सप्लाई की व्यवस्था सहित शौचालयों का निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर लगी बोतल क्रशिंग मशीन का निरीक्षण भी किया। इससे यात्रियों के लिए स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा कदम बताया। उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यो की भी समीक्षा की।जिसमेें यात्री शेड के अलावा एलईडी लाइटिंग व स्टेशन के डिजिलीकरण की व्यवस्था देखा। बताया कि महाकुंभ मेला शुरु होने वाला है जिसमे चित्रकूट तीर्थ स्थान में भी तीर्थ यात्री आएंगे। जिसकी व्यवस्था करने के लिए निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन यात्री विश्राम गृह के निर्माण कार्य के साथ रेलवे स्टेशन में हो रहे सुंदरीकरण के कार्य को देखा है। इसी के साथ रेलवे स्टेशन में बिजली, पानी की व्यवस्था देखा है। बताया कि महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेने चलाई जाएगी। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिंहा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता आशुतोष चौरसिया व स्टेशन प्रबंधक सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।