गायों को अन्ना छोड़ने पर लगे जुर्माना : अजीत सिंह
दूध देना बंद करने पर गायों को अन्ना छोड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर जुर्माने की कार्यवाही की मांग बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से की है...

जिले में गोवंश के लिए बनाया जाये अभयारण्य
चित्रकूट। दूध देना बंद करने पर गायों को अन्ना छोड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर जुर्माने की कार्यवाही की मांग बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से की है। बताया कि ऐसे ही लोगों के कारण उत्तरोत्तर अन्ना गोवंश की समस्या बढ़ रही है। ऐसे में गोवंश के क्रय-विक्रय और जन्म मृत्यु का पंजीकरण गाँव से लेकर शहर तक किया जाना नितान्त जरूरी है।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि अन्ना गोवंश किसानों के लिए विकट समस्या है। ऐसे में समस्या के मूल को पहचानने और इसके निदान के लिए अलग ढंग से सोचने की जरूरत है। जिले में तमाम ऐसे लोग हैं जो दूध देना बंद कर देने पर गायों को अन्ना कर देते हैं। यदि शहर से लेकर गाँव तक गोवंश का पंजीकरण हो जाये और जन्म मृत्यु, क्रय विक्रय का लेखा जोखा रखा जाय तो समस्या का काफी हद तक समाधान सम्भव है। गोवंश के पंजीकरण से ऐसे लोग जो गोवंश को दूध देना बंद कर देने पर अन्ना छोड़ देते हैं वह लोग बेनकाब होंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों से जिले में गाँव-गाँव गौशाला की बजाय एक गोवंश अभयारण्य बनवाए जाने कीो शासन स्तर से करने की अपील की है। बताया कि जितना समय श्रम और धन गौशाला में लगाया जा रहा है उसके आधे में गोवंश अभ्यारण्य बनाकर पूरे जिले की गायों को एक जगह किसी जंगल में संरक्षित किया जा सकता है। इससे गोवंश भी दुर्दशा से बचेंगे और किसान भी खुशहाल होगा। बारिश के समय ऐसी दर्जनों गौशाला हैं जहां कीचड में गोवंश को रहना मजबूरी है। इसके अलावा अन्ना गोवंश की समस्या निराकरण के लिए सांडों का बधियाकरण और देशी गायों को दुधारू बनाने के लिए भी प्रयत्न किए जाने चाहिए।
What's Your Reaction?






