फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू, खिलाई गई दवा
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक मऊ व रामनगर में एमडीए का आयोजन 10 से 25...
![फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू, खिलाई गई दवा](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67aad3b407bd5.jpg)
चित्रकूट। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ब्लॉक मऊ व रामनगर में एमडीए का आयोजन 10 से 25 फरवरी तक किया जाएगा।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक रामनगर के कर्पूरी ठाकुर जूनियर स्कूल में मंत्री जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से किया। इसके बाद जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, एसडीएम मऊ सौरभ यादव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने उपस्थित लोगों व स्कूली बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के लिए शपथ दिलाकर दवा खिलाई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी वीबीडी डॉ जीआर रतमेले, अपर सीएमओ डॉ संतोष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल, ज्योति सिंह, जयशंकर गुप्ता, ज्ञानचंद शुक्ला, बीपीएम रामनगर चंद्र प्रकाश, ब्लॉक एचएस पंकज कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व आशाएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)