जोखिम से बचने को किसान 31 जुलाई तक कराएं फसलों का बीमा : डीएम

वर्तमान खरीफ में फसलों को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसान अपनी फसलों का बीमा जरूर...

Jul 15, 2025 - 10:10
Jul 15, 2025 - 10:10
 0  3
जोखिम से बचने को किसान 31 जुलाई तक कराएं फसलों का बीमा : डीएम

चित्रकूट। वर्तमान खरीफ में फसलों को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसान अपनी फसलों का बीमा जरूर कराएं।

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कृषि भवन सभागार में प्रधामनंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस समय कृषि विभाग के समन्वय से जिले के लिए अधिकृत कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो द्वारा ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों की फसलों का बीमा कराया जा रहा है जो 31 जुलाई तक चलेगा। अधिसूचित खरीफ फसलों में केवल दो प्रतिशत की प्रीमियम धनराशि लेकर कम्पनी फसल बीमा कर रही है। यदि फसल किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होती है तो फसल को हुई क्षति के अनुसार किसानों को प्रतिपूर्ति की जाती है। फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र व मोबाइल नंबर लेकर अपने निकटतम जनसेवा केंद्र, कृषि विभाग अथवा बैंक से संपर्क करें। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने किसानों से अपील किया कि फसलों का बीमा जरूर कराएं और अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराकर संस्तुत उर्वरकों का प्रयोग करें। इस मौके पर किसानों को एसडीओ वन विभाग राजीव रंजन सिंह ने वृक्षारोपण करने के लिए पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एसके पांडेय, जिला कृषि अधिकारी राजपति शुक्ल, वन विभाग के अधिकारी, यूनिवर्सल सोम्पो कंपनी के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0