चकबंदी सम्मेलन में सुनी गई किसानों की समस्याएं
डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी न्यायिक उप संचालक चकबंदी अरुण कुमार की अध्यक्षता ...
                                उप संचालक चकबंदी ने निस्तारण के लिए संबंधित को दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी न्यायिक उप संचालक चकबंदी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान चकबंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। किसान सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष राम सिंह पटेल, ग्राम खण्डेहा, बाबूपुर, दरसेड़ा व अन्य चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों के किसान मौजूद रहे।
सम्मेलन में उपस्थित किसानों ने चकबन्दी प्रकिया से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं को बताते हुये उनके समाधान किये जाने की मांग की। ग्राम खण्डेहा के कृषकों ने चकरोड व सेक्टर रोड पर चकदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को खाली कराने की मांग की गई.। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने राजस्व व चकबन्दी की संयुक्त टीम बनाकर ग्राम सभा की भूमि के चिन्हांकन कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये। ग्राम बाबूपुर के कृषकों द्वारा चक निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतें की गई। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को चौपाल लगाकर समाधान करने के निर्देश दिये तथा चकबन्दी अधिकारी पहाड़ी को चक आपत्तियों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त ही निस्तारित किये जाने के निर्देश निर्गत किये। जिसको चकबन्दी विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नोट किया गया तथा समय से उनका समाधान किये जाने का आस्वासन दिया। किसानों व चकबंदी विभाग के अधिकारियों के बीच यह पहला सम्मेलन था, जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों में उत्साह दिखायी दिया। बैठक में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्धन, समस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
