उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उद्यमी बृजेश त्रिपाठी को किया गया सम्मानित
मण्डलीय और औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी में चित्रकूट के मसाला, आचार व पापड़ उद्यमी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया...

चित्रकूट। मण्डलीय और औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी में चित्रकूट के मसाला, आचार व पापड़ उद्यमी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही मसाला उत्पादन के क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान के लिए उनका सम्मान करते हुए क्षेत्रीय लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी गई।
झांसी-प्रयागराज और चित्रकूट धाम मण्डल बांदा की मण्डलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी में शनिवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने चित्रकूट के उद्यमी बृजेश कुमार त्रिपाठी को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रिया मसाले के जरिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने हल्दी की खेती के लिए चित्रकूट में संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए बृजेश कुमार त्रिपाठी को लखनऊ आने के लिए आमंत्रित किया। उद्यान राज्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने हार्टीकल्चर बोर्ड का गठन किया। जिससे यहां से निर्यात किया जा सके। उन्होंने रसिया में 800 रुपये प्रति किलो में आम बेचा है। अब हर जिले में कोल्ड रूम स्थापित किया जाएगा। जिससे कि किसानों के फसल उत्पादन को खराब होने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या के निदान को 45,000 करोड़ रुपये की लागत से केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ किया गया है। जिससे बुंदेलखण्ड में स्थापित हो रही हाईटेक नर्सरी व वन ब्लाक वन क्राप के तहत पान की खेती, सब्जियों में मचान की विधि, तुलसी के प्रसंस्करण, औषधीय दवाएं, औद्यानिक विकास योजना में आम, अमरूद, आंवला, नींबू आदि के बागों के रोपण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा, उद्यान निदेशक बीपी राम, संयुक्त निदेशक डॉ राजीव वर्मा, उप निदेशक डॉ पंकज शुक्ला, कृष्ण मोहन चौधरी, विनय यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






