कार्यशाला में सहकारिता को सशक्त बनाने पर दिया जोर
जिला पंचायत सभागार में सहकारिता की सदस्यता महाअभियान कार्यशाला में जनपद स्तर के सहकारिता के सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे...

चित्रकूट। जिला पंचायत सभागार में सहकारिता की सदस्यता महाअभियान कार्यशाला में जनपद स्तर के सहकारिता के सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान लक्ष्य तय किया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने सदस्य सहकारिता में बनाए जाएंगे। वर्तमान में यूरिया एवं आगामी डीएपी के संबंध में भी चर्चा हुई। जिससे किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। नैनो यूरिया एवं डीएपी के प्रयोग पर किसानों को और प्रशिक्षित करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर डीसीएफ अध्यक्ष योगेश जैन, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, सुशील द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






