जनपद में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार, दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था
जनपद में ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद...

चित्रकूट। जनपद में ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नजर आईं। पुलिस अधीक्षक ने भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कर्वी शहर के पुरानी कोतवाली, तरौहा, बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, कजियाना मोहल्ला एवं काली देवी चौराहा आदि क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करते हुए पर्व को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से भी शान्ति, सौहार्द्रपूर्ण एवं भाई चारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की।
ईद त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली कर्वी क्षेत्र के उतारखाना, कजियाना मोहल्ला, ईदगाह एवं मिश्रित घनी आबादी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के आस पास भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गयी।
What's Your Reaction?






