यात्रियो से मधुर व्यवहार करं चालक-परिचालक
चालक व परिचालको को 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर न लाने को लेकर प्रबंध निदेशक के निर्देशन पर सहायक...

चित्रकूट। चालक व परिचालको को 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर न लाने को लेकर प्रबंध निदेशक के निर्देशन पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पर अमल किया जाए।
बुधवार को बेड़ीपुलिया स्थित रोडवेज बस स्टैन्ड के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश गुप्ता ने डिपो के चालक व परिचालको को बताया कि वर्दी पहने और यात्रियो से मधुर व्यवहार करें। 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर न लाएं। जिस भी क्षेत्र की जो आय आएगी उसी अनुपात से कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाएगा। इस दौरान शपथ दिलाई गई। इस मौके पर चालक, परिचालक व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






