मंडलायुक्त ने कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा कर मातहतो को दिए निर्देश
मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

बाबुओ के भरोसे नहीं रहे, अधिकारी स्वयं करें निरीक्षण: आयुक्त
कहा कि चोरी की घटनाएं रोकने को ग्रामीणों से भी लें सहयोग
चित्रकूट। मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर गत 21 जून को प्रभारी मंत्री के दिए गए दिशा निर्देशों के आख्या एवं सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें पीएम सूर्याधर योजना, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, मनरेगा, भवन निर्माण, एम्बुलेंस, निपुण भारत, मिड डे मील आदि बिंदुओं पर समीक्षा की।
आयुक्त ने पीएम सूर्यधर योजना के संबंध में कहा कि जो लक्ष्य रखा गया है उसे समय से पूरा कराएं। शादी अनुदान के संबंध में कहा कि कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित नहीं रहनी चाहिए। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस विभाग का ए ग्रेड है वह बनाए रखें व जिनका बी, सी में है उसमें सुधार कराएं। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य दिया गया है या अधिक है उसे मुख्यालय संपर्क कर सुधार कराएं। बाबुओं के भरोसे न बैठे स्वयं देख कर निस्तारण कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। उन्होंने आईजीआरएस में कहा कि मुख्यमंत्री इसकी मानटिरिग करते हैं। इसको देख कर सुधारें। कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि सभी लगभग सामान्य है। चोरी की घटनाएं बढ़ी है। जिसे लगातार भ्रमण कर देख रहे हैं। साथ ही ग्रामीणो से सहयोग की अपील की है। कहा कि इस समय एक गांव से दूसरे गांव में लोग रात में जाने से डरता है। थाना पुलिस चौकी को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर, कौशांबी में भी कुछ घटनाएं हो रही है। वाहन चोरी में लगभग 30 प्रतिशत की कमी हुई है। इस प्रकार कानून व्यवस्था पर कंट्रोल किया जा रहा है। आयुक्त ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे कार्य संपादित किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अधिकारियों के साथ समन्वय बनाएं रखे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो सड़क खराब हुई है उसको सही कराया जाए। कंपनियों से जो समझौता हुआ है उसी के अनुरूप कार्य करें। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव को निर्देशित किया कि जो ग्राम पंचायत चिन्हित है वहां पानी पहुंचना चाहिए। कोई भी घर न छूटने पाए। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि बिजली के बिल क्यों ज्यादा आते हैं। जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि मीटर चेंजिंग के समय कभी-कभी आ जाते हैं। जिसको सही कराए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर जल जाते हैं तो समय से बदले। कहा की पोल लगाते समय सही से कवर्ड नहीं करते। ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि छोटी-छोटी लापरवाही ध्यान दे तो समस्या नहीं होगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर देखें कि कॉमन सेंटर चल रहे हैं कि नहीं। पंचायत सहायक व लेखपाल समय-समय पर ग्रामों में जाए तो समस्या नहीं आएगी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल में जाकर व्यवस्थाएं देखें। कहा कि टीचिंग मेथड का प्रयोग करें। घिसे पिटे सिद्धांत को हटाकर नए पद्धति से पढ़ाये। यह स्वयं जाकर अध्यापकों से बताएं। उन्होंने कहा कि ब्लैक बोर्ड अनिवार्य है बच्चों से लिखवाये एवं इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है। शिक्षा के साथ योग भी बताएं। यह हेल्थ और शिक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा, एएनएम को भी फील्ड एक्टिव करें तो कुछ समस्या हल हो जाएगी। अस्पतालो में सभी सुविधाएं होना चाहिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी गौवंश बाहर नहीं होना चाहिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि चोरी की समस्या है तो गांव के लोगों से भी सहयोग ले। उन्होंने कहा कि मंडल के चारों जिले में से चित्रकूट एक ऐसा जिला है जहां से कोई शिकायत नहीं आती है कि उसका मुकदमा नहीं लिखा जाता है। उन्होंने एसपी के कार्यो को सराहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मंडल आयुक्त का धन्यवाद देते हुए कहा कि जो दिशा निर्देश मिला है उसका पालन किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, मुख्य सहायक आयुक्त अरविंद कुमार, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, डीसी मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






