दिव्यांग बच्चों की जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों हेतु समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम...

Dec 4, 2025 - 10:29
Dec 4, 2025 - 10:30
 0  3
दिव्यांग बच्चों की जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें सम्पन्न

चित्रकूट। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों हेतु समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वर्णिका शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शंशाक शेखर शुक्ला, शहर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल, एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर प्रवीण कुमार दीक्षित रहे। इसके पूर्व बीएसए आफिस होते हुयें धुस मैदान पार्क तक दिव्यांग जन की रैली निकाली गई जिसको मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीपज्ज्वलन किया गया एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। समन्वयक समेकित शिक्षा श्यामसुन्दर यादव द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण, बैज  व कैप अलंकरण किया गया। 

मुख्य अतिथि वर्णिका शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच मेरा आना सौभाग्य की बात है। यह बच्चे भगवान की देन हैं, कुछ बच्चे बोल नहीं सकते, कुछ बच्चे चल नहीं सकते लेकिन इनके अंदर प्रतिभायें बहुत रहती हैं बस तरासने की जरूरत है। सामान्य बच्चों की भांति इनका भी हमें ध्यान देना चाहिये सही मार्ग दर्शन देना चाहिये पढाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है । इन्हें भी समाज में हर जगह स्थान मिलता है। 

मुख्य अतिथि ने बालिका वर्ग की 100 मी0 दौड़ को हरी झंडी दिखा खेल का शुभारम्भ किया। बालिका वर्ग 100 मी0 दौड़ में खुशी प्रथम, 200 मी0 दौड में राशि प्रथम, 400 मी0 में गीता प्रथम, कुर्सी दौड में अन्तिमा देवी प्रथम, खो-खों में विजेता मऊ एवं उप विजेता मानिकपुर रहा। बालक वर्ग कुर्सी दौड़ में मयंक प्रथम, रस्सा कसी में मऊ प्रथम, बैली में अजीत प्रथम, चित्रकला में वैभव प्रथम, स्पर्श में सपना में सपना देवी, सांस्कृतिक कार्यक्रम बालिका वर्ग संगीत में रोहित, संजय, प्रासी, विजमा प्रथम रहीं। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया और कहा कि खेलकूद में जो दिव्यांग जन  प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये हैं वह बधाई के पात्र हैं। दिव्यांग जनों में क्षमता की कमी नहीं होती है उनका उत्साह बढाने की जरूरत है। 

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्यामसुन्दर यादव ने कहा कि सरकार दिव्यांग बालक-बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये तमाम योजनायें चला रहीं है शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी दिव्यांग पीछे नहीं हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का और खेलकूद आयोजन में सहयोग करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में जिला व्यायाम शिक्षक दयानन्द सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक महेन्द्र सिंह, रामनारायण साहू, रामयश, श्रीकेशन, जय सिंह, अनिल सिंह, देवशरण, छेदीलाल सोनकर, श्यामसुन्दर यादव, समेकित शिक्षा स्टाफ कुलदीप सिंह, विद्यासागर पटेल, मुन्नालाल विश्वकर्मा, अनुरूद्ध सिंह, बिहारीलाल, कमलेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, कल्पना, गुडिया, रेनू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0