कर्मठ शिक्षकों के प्रयास से मिला जनपद को प्रथम स्थान : बीएसए

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का...

कर्मठ शिक्षकों के प्रयास से मिला जनपद को प्रथम स्थान : बीएसए

उत्कृष्ट बच्चों की प्रतिभा को बीएसए ने सराहा

हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्रकूट। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा मां बेटी मेला, मीना मंच तथा कैरियर गाइडेंस से संबंधित कार्यक्रम भी हुए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, मिलिट्री फोर्स, ब्यूटीशियन आदि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने के लिए अधिकारियों ने छात्र, छात्राओं का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी व शशिकांत शुक्ला मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो से सभी का मन मोहा। इस अवसर पर उत्कृष्ट बच्चों को बीएसए ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं व प्रशिक्षक श्यामसुंदर यादव को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। बीएसए ने विद्यालय परिसर में लगाई गई विज्ञान, पर्यावरण, कैरियर गाइडेंस, मीना मंच, महिला सशक्तिकरण, बालिका सुरक्षा प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न उत्तर किया। संतोषजनक उत्तर देने वाले बच्चों की प्रतिभा को सराहा। बीएसए ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा में यह कार्यक्रम किया गया। कहा कि अपार आईडी और अधिकतम छात्र उपस्थिति के मामले में पूरे प्रदेश में चित्रकूट जनपद को प्रथम स्थान मिला है। यह सब कर्मठ शिक्षकों के प्रयास से हुआ है। प्रधानाध्यापिका ऊषा रानी त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, एमडीएम प्रभारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, अत्रि मुनि त्रिपाठी, सूर्यांशु, रीडीनेस कार्यक्रम के नोडल शिक्षक, को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केदो की कार्यकत्रिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0