सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

Sep 9, 2025 - 10:12
Sep 9, 2025 - 10:12
 0  2
सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

पहाड़ी सुपरवाइजर के खिलाफ चार्जशीट शासन को भेजने के दिए निर्देश

चित्रकूट। सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश, बाल विकास विभाग की विभिन्न बिंदुओं पर अत्यंत प्रगति खराब होने पर कर्वी शहर की सुपरवाइजर रंजन सिंह तथा सुशीला देवी का भी वेतन रोकने के निर्देश दिए एवं सुपरवाइजर पहाड़ी आशा सिंह के खिलाफ चार्ज शीट बनाकर शासन को भेजें जाने तथा वेतन रोकने व सुपरवाइजर पुष्पा सिंह के खिलाफ मेडिकल पैनल बनाकर जांच कराकर कार्यवाही कराए जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा को दिए। 

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प, अनुपूरक पोषाहार का वितरण एवं हाट कुक्ड योजना का संचालन, पोषण ट्रैक्टर, ई कवच एप का संचालन, ई केवाईसी चेहरा प्रमाणीकरण, पोषाहार वितरण, सैम प्रबंधन, पोषण पुनर्वास केंद्र ग्रोथ, मॉनिटरिंग डिवाइसेज की उपलब्धता, टीकाकरण आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पोषण अभियान माह सितंबर के कार्य योजना पर सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विभिन्न थीम पर गतिविधियां कराएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प सक्षम केंद्र चयन के अंतर्गत जो कार्यदाई संस्था चित्रकूट क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा पोषण वाटिका वाला वॉल पेंटिंग रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जा रहा है इसकी अलग से बैठक कराई जाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी खंड विकास अधिकारी टीएचआर प्लांट का निरीक्षण कर पोषाहार की जांच करें तथा डीसी एनआरएलएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि समय से भुगतान भी कराया जाए। पंजीकृत सैम बच्चों का शत प्रतिशत पोषण ट्रैकर पर संदर्भित कराया जाए। 0 से 6 माह के जो बच्चे पंजीकृत है उनका चेहरा प्रमाणीकरण कराया जाए जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री सही से कार्य नहीं कर रही है उनको नोटिस दिया जाए और सुपरवाइजर निरीक्षण करके प्रगति कराएं। बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में हाट कुक्ड का संचालन हो रहा है उनका भुगतान कराया जाए। अपने क्षेत्र में रहकर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सही तरीके से कराएं। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों पर वजन मशीन खराब हो गई है या नहीं है तो ग्राम प्रधानों को निर्देश जारी करके ग्राम निधि से खरीद कराई जाए। एचआरपी महिलाओं वेब परिवारों के घरों का भ्रमण करके कन्वर्जेंस की प्रगति प्रभारी चिकित्सा अधिकारी करें जहां पर 60 प्रतिशत से प्रगति कम है उसका एएनएम के रीजन की रिपोर्ट भी दे। ताकि सही से कार्य न करने वालीं एएनएम के खिलाफ भी कार्यवाही कराई जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा से कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अधूरा है उनका पूरा कराया जाए। इसी प्रकार ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और ग्राम पंचायतों के द्वारा जो निर्माण कार्य कराए गए हैं जो कमियां है उनको पूरा किया जाए बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्माण कार्यों के मानक व गुणवत्ता की जांच करके रिपोर्ट प्रेषित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा से कहा कि जो नीति आयोग व विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए सामग्री दैनिक गतिविधियों को दिया गया है उसकी सूची सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चस्पा कराया जाए। ताकि निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उसकी रिपोर्ट प्रेषित कर सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके जतारया, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डीएन पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह सहित संबंधित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0