बरहा कोटरा गौशाला का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
डीएम पुलकित गर्ग ने बरहा कोटरा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 125 गोवंश संरक्षित पाए गए...
गौशाला में हरा चारा की व्यवस्था के दिए निर्देश
गंदगी व बाउंड्री टूटी मिली
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने बरहा कोटरा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 125 गोवंश संरक्षित पाए गए। गौशाला में भूसा की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। जबकि पशु आहार एवं हरे चारे की समुचित व्यवस्था नहीं थी। हरे चारे की व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान, सचिव एवं खंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। गौशाला की बाउंड्री टूटी हुई मिली। जिस पर ग्राम निधि से शीघ्र मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। गौशाला परिसर में अत्यधिक मात्रा में गोबर एकत्रित पाया गया। इस संबंध में निर्देश दिए गए कि सभी गौशालाओं में कंपोस्ट पिट का निर्माण कर गोबर खाद तैयार की जाए तथा उसकी नीलामी कराएं। जिससे गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार हो सके। गौशाला में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं थी। इस पर संबंधित को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में विद्युत व्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण गोवंशों को पेयजल आपूर्ति में कठिनाई हो रही है तथा वर्तमान में तालाब से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता, विद्युत राजापुर को निर्देशित किया कि गौशाला में विद्युत व्यवस्था अतिशीघ्र सुनिश्चित कराई जाए। कहा कि गौवंश संरक्षण एवं गौशालाओं की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। तथा सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
