कागज पर नहीं धरातल पर दिखना चाहिए विकास कार्य : सांसद
सांसद कृष्णा देवी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। इस मौके पर डीएम पुलकित गर्ग, सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला पंचायत...
                                दिशा की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई अहम मुद्दे
सांसद ने अधिकारियों को विकास को गति देने के दिए निर्देश
कई योजनाओं से संबंधित मांगा ब्योरा
चित्रकूट। सांसद कृष्णा देवी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। इस मौके पर डीएम पुलकित गर्ग, सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सदर विधायक अनिल प्रधान, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा, मऊ ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में पूर्व कार्यवाही के अनुपालन आख्या पर समिति के सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। सांसद एवं सदस्यों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि कार्य व बजट की सूची उपलब्ध कराएं एवं जो रोड खुदी है उसकी मरम्मत भी कराएं। कहा कि कागज पर कार्य नहीं होनी चाहिए। धरातल पर दिखे। सदस्य द्वारा रानीपुरखाकी में पानी टंकी से पानी टपकने की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि इसे सही कराएं। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। इसमें सुधार कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर जल जीवन मिशन के कार्य किए जा रहे हैं वहां पर कार्य हुआ कि नहीं अगर नहीं हुआ है तो स्वयं व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए। कहा कि इसकी सूची उपलब्ध कराएं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसमें जोड़ें। जिससे उनका लाभ प्राप्त हो सके एवं जो परिवार इस योजना में शामिल किया गया है उसका नाम मोबाइल नंबर सूची उपलब्ध कराएं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि बछरन, राजापुर कमासिन, अरछा बरेठी, चिलीमल्ल, कनकोटा शिवरामपुर की रोड खराब है उसे सही कराएं उन्होंने कहा कि रोड बनाते समय गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। सदस्यों द्वारा बरगढ़ से ग्राम पंचायत लपाव की रोड खराब होने का मुद्दा उठाया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि सर्वे कराकर ठीक करा दिया जाएगा वृद्धा पेंशन, पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि के संबंध में सांसद ने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में कहां की जो पात्र लाभार्थी है सत्यापन कराकर पूर्ण कराएं, कहा कि कितने आवास पेंडिंग है उसकी भी सूची उपलब्ध कराएं ।माननीय सांसद ने कहा कि किसानों को उर्वरक की किल्लत नहीं होनी चाहिए, कहां की बरसात के कारण जिन किसानों का फसल नुकसान हो गए हैं उनका सत्यापन कराकर नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाए कोई किसान छूटने न पाए, उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि किसानों को फसल बीमा के लाभ के बारे में प्रचार प्रसार कराए।
सचिव उत्पादन मंडी समिति के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन रोकने व कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोई भी पशु बाहर नहीं रहना चाहिए। रवी की बुवाई का समय आ गया है। सभी पशुओं को अंदर कराए। उन्होंने यह भी कहा कि ठंड का मौसम प्रारंभ हो गया है। उनके लिए टीन व तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय एमआरएफ सेंटर तक पहुंच मार्ग ठीक ना होने की स्थिति में कहा कि इसे गंभीरता से लेकर एप्रोच मार्ग बनाया जाए। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में कहा कि पशुओं को समय-समय पर टीकाकरण, दवा दिया जाए। जिससे कि कोई पशु बीमार न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर पशु हॉस्पिटल नहीं है अवगत कराएं जिससे कि शासन को पत्र लिखा जा सके उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं को टैग लगाने के लिए कैंप लगाकर कार्य करें। आयुष्मान भारत योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए। सदर विधायक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनिज से किस मद में खर्च हुआ है या प्रस्ताव पास किया गया है इसकी जानकारी मांगी। खनिज अधिकारी को निर्देशित करें कि इसकी सूची उपलब्ध कराएं। पूर्व दशम छात्रवृत्ति के संबंध मे सांसद ने कहा कि पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलना चाहिए। सांसद ने कहा कि कोठी तालाब में नवनिर्माण दीवार गिर गई। क्या कारण था। जिस पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इसकी मां मंडलायुक्त के निर्देशानुसार जांच कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट आते ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जो भी कंज्यूमर फोन करता है तो फोन अवश्य उठाएं एवं जो ट्रांसफार्मर जल गये है समय से बदले। डीएम पुलकित गर्ग द्वारा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो दिशा की बैठक में निर्देश मिला है उसको अपनी टीम द्वारा अक्षरशः पालन किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
