गेंहू की डीएम ने कराई क्राप कटिंग
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने विकास खड कर्वी के ग्राम पंचायत कपसेठी में रवी फसल क्राप कटिंग कराया...

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने विकास खड कर्वी के ग्राम पंचायत कपसेठी में रवी फसल क्राप कटिंग कराया। जिसमें कृषक मालिक मतगंजन प्रसाद के खेत के गाटा संख्या 64 में 10 गुणे 3 त्रिभुजाकार, रकबा 0.489 हेक्टर में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई। जिसमे 19 किलो गेहू निकला। इस प्रकार जनपद में प्रति हेक्टेयर 43 क्विंटल उत्पादन आकी गई है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान से गत वर्षो में गेहूं उत्पादन के बारे में जानकारी ली। जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग यही उत्पादन रहता है।
डीएम ने बताया कि जनपद में 40 गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। जिसमें 25 क्रय केंद्रों पर क्रय प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2425 एमएसपी की दर से लिया जा रहा है। उन्होंने सभी किसानो से अपील किया कि गेहूं क्रय केदो पर दे।’ क्रॉप कटिंग के दौरान तहसीलदार चन्द्रकान्ता सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार, लेखपाल राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान रिशु सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






