महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद में 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जिलाधिकारी...

चित्रकूट। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद में 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को निर्देशित किए कि दीवारों की पेटिंग कराएं। जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि यहां पर ब्लैक स्पॉट है एवं एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा रहती है समय से बैरियर कराए उन्होंने यह भी कहा कि 6 अक्टूबर से ही ट्रकों के आवागमन बंद हो जाना चाहिए एवं फोर्स भी लगाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जो वायर बंदरों द्वारा काट दिया गया है उसे सही कराए एवं लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए ।अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वाल्मीकि के आश्रम के आसपास साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि अतिरिक्त पानी के टैंकर की व्यवस्था एवं मोबाइल टॉयलेट भी लगवाए, कहा कि जो यहां पर शौचालय बने हैं वह संचालित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहां कि संबंधित विभागों को जो दिशा निर्देश दिए गए हैं समस्त व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण की जाएँ। स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पुलिस बल को उचित स्थानों पर तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा यातायात को सुगम बनाए रखने हेतु आवश्यक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, प्रशिक्षु प्रभकी वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर लाल कमल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बीके रावत, अधिशासी अभियंता विद्युत, ग्राम प्रधान केदार यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






