डीएम-एसपी ने बाल संप्रेक्षण गृह व नवनिर्मित डाक बंगला का किया निरीक्षण
डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने बाल संप्रेषण गृह एवं नवनिर्मित डाक बंगला का आकस्मिक निरीक्षण किया...

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने बाल संप्रेषण गृह एवं नवनिर्मित डाक बंगला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान संप्रेषण गृह का निर्माण पूर्व कार्यदाई संस्था यूपीआरएनएसस द्वारा कराया गया था जो अधूरी कार्य छोड़कर चली गई। उसी का आकस्मिक निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने गठित समिति के संस्तुति के आधार पर कार्यदाई संस्था आवास विकास बांदा को मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। कहा कि कतना खर्च हुआ है आगणन कर रिपोर्ट प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवॉल, शिशु गृह, संप्रेक्षण गृह जो अधूरे कार्य हैं उसे पूरा कराएं। कहा कि जेसीबी के माध्यम से मिट्टी को फिलिंग कराकर समतल किया जाए। इसके बाद कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग भवन खंड बांदा द्वारा निर्मित नवीन डाक बंगला का निरीक्षण किया। उन्होंने बड़े हाल बेडरूम को देखा। कहा कि फर्नीचर में जितना कार्य बचा है उसे जल्द पूरा कराएं। जिन कमरों में गद्दे लगने हैं उसे भी जल्द लगवाएं। फर्नीचर, गद्दे, एसी ब्रांडेड होने चाहिए। गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं एवं किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कहा कि अवशेष कार्य जल्द पूरा कराकर हैंडओवर कराए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सिंह व सहायक इंजीनियर अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






