डीआईजी ने नवसृजित चौकी का किया उद्घाटन

कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने को डीआईजी अजय कुमार सिंह ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार...

Mar 1, 2025 - 10:50
Mar 1, 2025 - 10:51
 0  2
डीआईजी ने नवसृजित चौकी का किया उद्घाटन

चित्रकूट। कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने को डीआईजी अजय कुमार सिंह ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में नवसृजित पुलिस चौकी खोह का फीता काटकर उद्घाटन किया।

डीआईजी ने कहा कि कोतवाली कर्वी अन्तर्गत चौकी खोह के दूरस्थ ग्राम जो अब चौकी क्षेत्र में आएंगें। वहां पर निवास करने वाले ग्रामीण अब आसानी से अपनी शिकायत के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दे सकेंगें। साथ ही पुलिस को भी घटना स्थल पर पहुंचने वाले समय में कमी आएगी। चौकी के उद्धाघटन से स्थानीय ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। इस दौरान एडीएम उमेशचन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम पूजा साहू, सीओ मऊ यामीन अहमद, सीओ राजापुर जयकरन सिंह, सीओ सिटी राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी खोह सत्यमपति त्रिपाठी सहित समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं पीआरओ प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0