सुरक्षा को लेकर डीआईजी, एसपी, एएसपी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस., एसपी अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने भाद्रपद अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने...

Aug 23, 2025 - 12:20
Aug 23, 2025 - 12:21
 0  2
सुरक्षा को लेकर डीआईजी, एसपी, एएसपी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

चित्रकूट। पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस., एसपी अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने भाद्रपद अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मेला क्षेत्र रामघाट, निर्मोही अखाड़ा, परिक्रमा मार्ग, बेड़ीपुलिया, यूपीटी तिराहा का भ्रमण कर जायजा लिया। ड्यूटी में लगे समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की ड्यूटी को चेक किया। पुलिस बल को मुस्तैद होकर ड्यूटी करने तथा श्रद्धालुओं के साथ विन्रम व्यवहार करने के संबंध में बताया गया।

घाटों पर लगे एसडीआरएफ टीम एवं पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में स्नान न करें। एसपी ने परिक्रमा मार्ग में लगे अतिक्रमण को हटवाया। लोगों से अपील किया कि दुकान रोड पर न लगाये। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0