डायट में डीएलएड प्रशिक्षुओ ने किया कार्यक्रम

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में प्रशिक्षुओं ने विभिन्न कार्यक्रम किए...

Sep 5, 2025 - 10:50
Sep 5, 2025 - 10:55
 0  25
डायट में डीएलएड प्रशिक्षुओ ने किया कार्यक्रम

चित्रकूट। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में प्रशिक्षुओं ने विभिन्न कार्यक्रम किए। जिसका शुभारम्भ डायट प्राचार्य बीके शर्मा ने मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं द्वारा डा राधाकृष्णन के जीवन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व गतिविधियों प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक का कार्य केवल किताबी शिक्षा का ज्ञान देना ही नहीं अपितु विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान व संस्कारों को रोपित करना भी है जो उनके नैतिक मूल्यों एवं चारित्रिक विकास के सम्बर्द्धन में सहायक है। इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रवक्ताओ के लिए विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया। अंत में प्रशिक्षुओं संस्थान को सामूहिक रूप से उपहार प्रदान किया।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0